________________ योग-27/ मोक्षण योजनाद्योगः, सर्वोऽप्याचार इष्यते। विशिष्य स्थानवर्णाालम्बनैकाग्र्यगोचरः // 1 // जो आतमा को मोक्ष के सह जोड़ता वह योग है। आचार इस कारण धरम के सब कहाते योग हैं। है. स्थान वर्ण तथा अरथ एकाग्रता आलंबनम्। ये भेद पांचों योग के सुविशेष शास्त्र विवेचनम्॥1॥ मोक्ष के साथ आत्मा को जोड़ने से सभी प्रकार का आचार योग कहलाता है। विशेष रूप से स्थान (आसन आदि), वर्ण, अर्थज्ञान, आलम्बन और एकाग्रता (योग के प्रकार) हैं। YOGA * Yoga is that process which joins the soul or self to moksha or emancipation. Thus, the various aspects of religion are all called Yoga. Especialy the five facets of meditation-space, colour, meaning, path, and concentration;in other words - posture, vision, thought, goal and concentration. {209)