________________ अधिगत्याखिलं शब्दब्रह्म शास्त्रदृशा मुनिः / स्वसंवेद्यं परं ब्रह्मानुभवेनाधिगच्छति // 8 // मुनि शास्त्र रूपी दृष्टि से सब ब्रह्म को जानता। औ दृष्टि अनुभव से परम निज आत्म को पहिचानता। निज के परम आलोक से ही आत्म जाना जा सके। अनुभव तिमिर हर से ही योगी आत्म अमृत पा सके॥8॥ मुनि शास्त्र दृष्टि से सकल शब्द ब्रह्म को जोनकर अनुभव के द्वारा स्वयं प्रकाश ऐसे परम ब्रह्म अर्थात् परमात्मा स्वरूप को जानता है। With the eyes of the shastras the Muni gains verbal knowledge of the 'Brahma'. Through the eyes of experence he encounters the 'Self'. It is only through the eternal light of one's experience that one gains access to the nectar of the knowledge of the 'Self'. {208}