________________ | शास्त्र-दृष्टि-24 चर्मचक्षुर्भूतः सर्वे, देवश्चाऽवधिचक्षुषः / सर्वतश्चक्षुषः सिद्धाः,साधवः शास्त्रचक्षुषः // 1 // सारे मनुज निज चर्म निर्मित चक्षुओं से देखते। सुर सकल अवधि ज्ञान रूपी चक्षुओं से पेखते॥ श्री सिद्ध के कैवल्य श्रुत ही आँख होती है महा। वर शास्त्र ही चक्षु बने मुनि के यों शास्त्रों में कहा // 1 // सभी मनुष्य चर्म चक्षु के धारक है, देव अवधि ज्ञान रूप चक्षु के धारक हैं, सिद्ध सर्व आत्म प्रदेशों के केवल ज्ञान केवल दर्शन रूप चक्षु वाले हैं, जबकि साधुओं के पास तो शाम्ब रूप चक्षु होते View of the scriptures Odinary human beings use their eyes to see, and gods use their extra-sensory perception. Those belonging to a higher level, like 'Siddhas' and Kewalis depend on the ultimate perception and knowledge of their state of omniscience. But the Sadhus see through the eyes of the scriptures. {185}