________________ लोकसंज्ञामहानद्यामनुश्रोतोऽनुगा न के। प्रतिस्रोतोऽनुगस्त्वेको, राजहंसो महामुनिः // 3 // विस्तृत नदी है लोक- रंजन की भयंकर है बड़ी। धारा विकट उसमें बहे सारे मनुज हर पल घड़ी॥ पर एक सच्चे जो महामुनिराज निज में राजते। वो राजहंस समान धारा के समक्ष हि चालते॥3॥ लोक संज्ञा रूप विशाल नदी में लोक प्रवाह का अनुसरण करने वाले कौन नहीं हैं ? जबकि प्रवाह के सामने चलने वाले राजहंस जैसे तो महामुनीश्वर एक ही हैं। This river-like desire to tantalize the populace with one's spiritual powers is a dangerous one. Many an aspirant has had to flow along with its strong current. Only a Swan-like, mentally poised, great muni can stand against the strong current of such indulgences. {179)