________________ तूलवल्लघवो मूढा, भ्रमन्त्यभ्रे भयाऽनिलैः / नैकं रोमाऽपि तैानगरिष्ठानां तु कम्पते॥7॥ जो मूढ़ है वे आक रूई सम भये नभ में सदा। भय रूप वायु कंप से अस्थिर बने वे सर्वदा।। लेकिन जिन्होंने ज्ञान का आलोक मन में भर लिया। उनका न इक भी रोम कंपे अभय में रमता जिया॥7॥ आक की रूई के समान जो हल्के हैं ऐसे मूढ़ पुरुष भय रूप वायु से आकाश में घूमते हैं, परन्तु जो ज्ञान से गरिष्ठ अर्थात् भारी हैं उन महापुरुषों का एक रोम भी कंपित नहीं होता। Foolish people lacking in gravity are like the lightest kind of cotton wool from the "aak" tree. Such foolhardy people are easily scattered about the sky by the winds of Fear. But such winds can not stir even a hair from the bodies of those who are firm and possess the gravity of knowledge. (135}