________________ शरीररूपलावण्यग्रामाऽऽरामधनादिभिः / उत्कर्षः परंपर्यायै-श्चिदानन्दघनस्य कः॥5॥ तूं ज्ञान से परिपूर्ण है आनंदघन भरपूर है। निज चेतना में भान का प्रमुदित प्रकाशित नूर है। फिर रूप का लावण्य का धन गाम बाग पर्याय का। आनंदघन तूं क्यों करे अभिमान अस्थिर आय का // 5 // .जो ज्ञानानंद से भरपूर है वह शरीर के रूप लावण्य, गाँव, बगीचा, धन आदि पर-पर्यायों का अभिमान क्या करेगा ? Ye, who is seeped in knowledge and is bliss incarnate. Ye, whose conciousness reflects the love-light of the superconsceince. Why should ye be conceited even if ye possess beauty, charm, wealth lands and gardens galore ? Ye blissful one, why should ye be proud of these transitory things like your earnings. {141}