________________ पक क्षोभं गच्छन् समुद्रोऽपि, स्वोत्कर्षपवनेरितः। गुणौघान् बुबुदीकृत्य, विनाशयसि किं मुधा॥7॥ उत्कर्ष रूपी पवन प्रेरित क्षोभ सागर भी लहे। लहरादि से निज शक्ति क्षमता का विनाश सदा सहे॥ त्यों आत्म गुण गण क्यों विनाशे हे मनुज ! अभिमान कर। स्वोत्कर्ष महिमा योग्य ना तूं सोच चेतन चेतकर // 7 // मर्यादा युक्त होने पर भी कभी-कभी पवन के कारण समुद्र में भी ज्वार भाटे आते हैं। उसी प्रकार तूं अपने आत्म गुणों का व्यर्थ में विनाश क्यों करता है। The tiny waves on the surface of the sea often become influenced by high winds causing tidal waves in the otherwise fathomless and still sea. Likewise, the dormant baser instinets, in an otherwise elevated and tranquil soul, are aroused by the winds of self-praise. to cause a similar havoc. So be cautious and ponder. {143}