________________ ग्रामाऽऽरामादि मोहाय, यदृष्टं बाह्यया दृष्टा। तत्त्वदृष्ट्या तदेवान्तर्नीतं वैराग्यसम्पदे // 3 // नर बाह्य दृष्टि के लिये उद्यान ग्रामादिक बने। कर देख उनको मोह के मन उमडते बादल घने॥ पर तत्त्व दृष्टि सुज्ञ तो वैराग्य पाता देखकर।' अपनी बदल दो दृष्टि तो पाओ हे चेतन शिव नगर / / 3 / / बाह्य दृष्टि से देखे जाने वाले ग्राम-बगीचे आदि मोह में निमित्त बनते हैं। जबकि तत्त्व दृष्टि से देखने पर वे ही (ग्राम-बगीचे आदि) आत्मा में वैराग्य सम्पदा का आधार बन जाते हैं। The gardens and towns seen through the external eyes become the cause of attachment and lust. Whereas those very sights through spiritual insight become the basis of. total detachment from the material world. {147}