________________ आरुरुक्षुर्मुनियोंगं, श्रयेद् बाह्यक्रियामपि। योगारूढः शमादेव, शुद्धयत्यन्तर्गतक्रियः॥३॥ मुनि योग भाव समाधि में चढ़ने की इच्छा जो करे। वो बाह्य किरिया साधते शभ ध्यान से भी मन भरे / जो चढ़ गये निजयोग में अन्तर क्रिया करते रहे। उपशम हृदय भर शुद्ध हो सुविशुद्ध संपद् निज लहे // 3 // समाधि योग में ऊपर चढ़ने की आकांक्षा वाला साधु बाह्य आचार का भी सेवन करता है, लेकिन योगारुढ़ आभ्यन्तर क्रियावान् साधु तो समभाव से ही शुद्ध होता है। The ascetic who desires to progress on the path of yoga also observes the code of conduct and such other practices. But those who indulge in spiritual practices like meditation and have started on the path of yoga attain purity of soul simply through equanimity. {43}