________________ वृद्धास्तृष्णाजलाऽपूर्णैरालवालैः किलेन्द्रियैः। मूर्छामतुच्छों यच्छन्ति, विकारविषपादपाः॥२॥ जल कामना से भरी क्यारी पंच इन्द्रिय रूप ये। इसमें बढ़े विषवृक्ष विकृति रूप बनते भूप ये॥ ये हुक्म देते भूप नकली मोह वृद्धि को करे। जड़मूल से विच्छेद कर ये आत्मगुण सारे हरे // 2 // तृष्णा रूप जल से परिपूर्ण इन्द्रियाँ रूप क्यारियों में पोषित विकार रूप विषवृक्ष आत्मा को गाढ मूच्छित करते हैं। The five senses are like flower beds watered with desires. The plants of flaw that grow in them are like monsters. In their reign of terror fondnes and attachment flourish. They threaten to uproot the radical characteristics of the soul (atman). {50}