________________ | मौन-13 मन्यते यो जगत्तत्वं, स मुनिः परिकीर्तितः / सम्यक्त्वमेव तन्मौनं, मौनं सम्यक्त्वमेव च // 1 // जो जानता है जगत के तत्त्वों को मुनि उसको कहा। सम्यक्त्व ही मुनिधर्म है, मुनिधर्म को समकित कहा॥ मुनि धर्म समकित एक है जो जान लेता है जगत। निज धर्म में निज चेतना में साधु हो जाता हैरत // 1 // जो जगत के स्वरूप को जानता है उसी को मुनि कहा जाता है इसलिए सम्यक्त्व ही मुनित्व है और मुनित्व ही सम्यक्त्व है। SAGEHOOD One who realizes the true nature of life and mater on this earth is called a 'Muni'. Thus the state of a muni (sagehood) is synonymous with righteousness. {97}