________________ मिथ्यात्वशैलपक्षच्छिद्, ज्ञानदम्भोलिशोभितः / निर्भयः शर्कवद्योगी, नन्दत्यानन्दनन्दने // 7 // मिथ्यात्व रूपी शैल को तोड़े सदा श्रुत वज्र सम। श्रुत वज्र कर में इन्द्र सम मुनि तोडते जग सकल भ्रम // . है पास जिसके ज्ञान निज वो साधु निर्भयता वरे। सद् ज्ञान से ही आत्म का मिथ्यात्व रूपी तम हरे॥७॥ मिथ्यात्व रूप पर्वत के पक्ष का छेद करने वाला और ज्ञान रूप वज्र से सुशोभित और इन्द्र के समान निर्भय योगी आनन्द रूप नंदन वन में क्रीडा करता है, सुख अनुभव करता है। The mountain of illusions, is broken down by the dynamite of knowledge. With the power of knowledge the sages break the whirlpool of illusions in the world. Thus, those endowed with the knowledge of the 'self' are fearless and can easily dispel the darkness of illusions on their own and thus enjoy the garden of bliss. {39}