________________
८६ : 'धर्मपन्दु
' तथा तन्त्रावतार' इति ॥९॥ (६७) मूलाथ-और शास्त्र में प्रवेश कराना चाहिये ।। विवेचन-तन्त्रे-आगममें । अवतीर:-प्रवेश ।
'श्रेताको पहले शोलके प्रति बहुमान उत्पन्न करा कर उसके द्वारा प्रवेश कराना चाहिये। आगमके प्रति बहुमान पूज्यभाव उत्पन्न हो ऐसा उपदेश देना । श्रोताको कहे कि
"परलोकविधी शास्त्रात्, प्रायो नान्यदपेक्षते ।
आसन्नभव्यो मतिमान् , श्रद्धाधनसमन्वितः" ॥५०॥ - . .--आसन्न भव्य तथा श्रद्धावान बुद्धिमान मनुष्य परलोकसंबंधी कार्य, प्राय. शास्त्र सिवाय अन्यकी अपेक्षा नहीं रखता । पारलौकिक वस्तुएँ इन्द्रियोसे नहीं जानी जा सकती, अतः ज्ञानीकी उपस्थितिमें शास्त्र ही प्रमाण है। कहा है कि
" उपदेशं विना ह्यर्थकामौ प्रति पटुर्जनः। • धर्मस्तु न विना शास्त्रादिति तत्रादरो हितः" ॥५१॥ - -अर्थ व काम दोनो पुरुषार्थः विना उपदेशके भी साधे जा सकते हैं, पर धर्म साधन तो शास्त्र बिना नहीं हो सकता। अत' शास्त्रका आदर करना हितकर हैं।
"अर्थादावविधानेऽपि, तदभावः परं नृणाम् । "धर्मेऽविधानतोऽनर्थक क्रियोदाहरणात् परर" ॥५२॥
-- अर्थ व कामका उपार्जन न करनेसे मनुष्योको केवल अर्थ या कामका ही अभाव होगा पर धर्मका उपार्जन न करनेसे तो अर्थ