________________
गृहस्थ विशेष देशना विधि : १७९ विरमण - गुणव्रत कहे जाते हैं । कारण कि गुणत्रत सिवाय अणुकी शुद्धि नहीं होती ।
तथा - सामायिकदेशावकासिक पौषधोपवासातिथिसंविभागश्चत्वारि शिक्षापदानीति ||१८|| (१५१) सूलार्थ - सामायिक, देशावकासिक, पौषध और अतिथिसंविभाग- ये चार शिक्षावत हैं || १८ ||
विवेचन - सम + आय = समाय, मोक्षके साधनके प्रति समान शक्तिवाले सम्यग्दर्शन, ज्ञान और चारित्रकी आय या लाभ -समाय है। राग-द्वेष के बीच दोनोंके न रहनेसे उपन्न समभावले या मध्यस्थतासे सम्यग्दर्शनादिका लाभ अथवा सर्व जीवों के साथ मैत्रीभाव के लक्षणका लाभ होता अर्थात् मैत्रीभावको प्राप्त होना समाय है । इसमें तीनों प्रकारके अर्थवाले शब्दोंमे इक प्रत्यय लगानेसे सामायिक शब्द बनता है, जिससे सर्व सवय योगका त्याग और निरवय योग अनुष्ठानरूप जीवके परिणामको सामायिक कहते हैं ।
देश + अवकाश-देशावकाश, देश अर्थात् कुछ अंश में पहलेसे ही ग्रहण किया हुआ दिशात्रत जैसे शत योजन आदिका परिमाणसे अवकाश अर्थात् “ आज इतने योजन तक जाना इसका नित्य पचक्खाण करना " - उसे देशावकासिक व्रत कहते हैं । '
"
पोष+घ = पोषध, पोष अर्थात् गुणकी पुष्टिको धारण करनेवाला पौषध कहलाता है ।
अष्टमी, चतुर्दशी आदि पर्व दिवसों में दोषनिवृत्तिके साथ
"