________________
थति सामान्य देशना विधि : २४९
ोष होने से तत्त्वका ज्ञाता, ६ उपशांत, ७ संबके हितमें तत्पर, ८ प्राणि मात्र के हितमें लीन, ९ जिसका वचन ग्रहणीय हो, १० गुणी जनों का अनुकरण करनेवाला, ११ गंभीर, १२ विषाद (शोक), १३ उपशम लब्धिवाला, १४ सिद्धांतका उपदेशक, १५ अपने गुरुसे गुरुपद प्राप्त ॥४॥
विवेचन- गुरुपदार्ह - गुरुपद के योग्य, इत्थंभूत. एव-इन गुणोवास, अन्य नहीं, यदि स्वयं निर्गुणी है तो वह दीक्षा देनेके लिये अयोग्य है, लायक नहीं। वह दीक्षा देनेवाला गुरु कैसा हो जिसमे निम्न १५ गुण हो ।,
१. विधिप्रतिपन्न प्रवन्यः - विधियुक्त दीक्षा ग्रहण करनेवाला । २. समुपासितगुरुकुल: - गुरुके परिवारकी भली प्रकार आराधना करनेवाला |
३. अस्खलितशील - दीक्षा लेनेके दिन से अब तक अखड - रूपसे सतत महात्रतकी आराधना की हो. व्रत खंडित न हुआ हो
1
४. सम्यगधीतागमः- अच्छी तरह आगमका अध्ययन किया हो। सूत्र व अर्थके ज्ञान व क्रियाके गुणको जाननेवाले गुरुकी सेवासे तीर्थंकर प्ररूपित आगमके रहस्य को जाना हो ।
५. तत एव विमलतरवोधात् तच्चवेदी - आगमके रहस्यका ज्ञाता व अभ्यस्त होनेसे जिसे अतिशय निर्मल बोध है - वृद्धिका पूर्ण विकास हो चुका है और उससे तत्त्वज्ञाता या जीवादि वस्तुका ज्ञाता है।
६. उपशान्त:- मन, वचन व कायाके विकारोंसे रहित, ।