________________
३४४ धर्मविन्दु
तथा-अन्ते संलेखनेति ॥८३।। (३५१) मलार्थ-और अंतकालमें संलेखना करे ।।८३॥
विवेचन-अन्ते-मृत्युके समीप आने पर, संलेखना-शरीर व कपायोंको तपद्वारा कृश करना ।
आयुष्यका अंत जानकर या शरीरके वेकार हो जाने पर साधु सलेखना करे। तपसे शरीर व भावसे कपायोंको कम करे । शरीर व पाय दुर्बल कर । उसमें--
संहननाघपेक्षणमिति ॥८४।। (३५२) मलार्थ-अपने सामर्थ्यकी अपेक्षा रखे ॥८४॥
विवेचन-शरीरसामर्थ्य, अपनी चित्तवृत्ति तथा आसपासके अन्य साधुओंकी सहायताका विचार करके संलेखना करना । शरीर शक्तिके अनुसार तप करे ।
इनद्रव्य व भाव दो संलेखनामेंसे कौनसी ज्यादा करने लायक हैभावसंलेखनायां यत्न इति ॥८॥ (३५३) मृलार्थ-भाव संलेखनाका प्रयत्न करना ।।८५॥
विवेचन-कपाय और इंद्रियके विकारोंको कम करनेके हेतुसे भावसंलेखना करे। द्रव्य संलेखना करनेका हेतु भी भावसंलेखना ही है । तात्पर्य यह कि मोक्षकी इच्छावाला भिक्षु-साधु प्रतिदिन मृत्युके समयको जाननेका प्रयत्न करे। मृत्युका समय जाननेके लिये शास्त्र, देवताके वचन, खुदकी सुबुद्धि और उस प्रकारके अनिष्ट स्वप्न आदि अनेक उपाय हैं जो शास्त्रमें व लोकमें प्रसिद्ध है उस प्रकार समय जान लेने पर वारह वर्ष , पहलेसे ही