________________
[1.1] परिवार का परिचय
9
ज्ञानी के जन्म से लाभ होता है समग्र परिवार को
प्रश्नकर्ता : आपने जिन माता-पिता के यहाँ जन्म लिया, उन माता-पिता को आपकी वजह से कोई भी लाभ हुआ था?
दादाश्री : लाभ तो सभी को होता है सिर्फ माता-पिता को ही ऐसा नहीं। पहले तो सात पीढ़ी तक के सभी लोगों को लाभ होता है
और फिर वापस पूरे गाँव को भी। चौदह-पंद्रह पीढ़ियों वाला है यह पूरा गाँव, उन सभी को लाभ पहुँचता है। यों तो सभी को (हमारी उपस्थिति का) वातावरण (असर) पहुँचता है।
प्रश्नकर्ता : आपने उनके यहाँ जन्म लिया तो उन्हें कम या ज्यादा लाभ होगा, ऐसा कुछ है क्या?
दादाश्री : अवश्य ही होगा न, ब्लड रिलेशन हुआ न! तो उससे लाभ होगा ही न!
प्रश्नकर्ता : आपके बेटे-बेटियों को भी?
दादाश्री : हाँ, सभी को लाभ होगा लेकिन यदि संयोग उल्टे मिल जाएँ तो फिर यों लाभ देकर उल्टे रास्ते पर जा सकता है और संयोग सीधे आएँ तो उच्च कक्षा में पहुँच सकता है। लाभ तो अवश्य मिलता ही है। इसीलिए वे (नरसिंह मेहता) लिखते हैं न, 'कुळ इकोतेर तार्या रे' (इकहतर पीढ़ियों को तार दिया)। ऐसा कहा है न! नज़दीकी लोगों को लाभ मिलता है लेकिन यदि सही
उपयोग करेंगे तब... प्रश्नकर्ता : दादा, दूसरा मुझे यह जानना है कि आपके माता-पिता थे वे लोग मोक्ष के अधिकारी तो हैं ही, लेकिन हम से ज़्यादा अधिकारी हैं या कम?
दादाश्री : उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। जो करे उसके बाप का (लाभ ले ज्ञान का, उसे खुद को फायदा)। उन्हें उनका लाभ मिल गया। वह लाभ अभी कितने सालों तक चलेगा, वह नहीं कहा जा सकता।