________________
[9] कुटुंब - चचेरे भाई-भतीजे
ज्ञानी भी खिलौना, ब्लड रिलेशन के प्रति नहीं है खिंचाव
प्रश्नकर्ता : ज्ञानी को जो भी परिजन मिलते हैं उनके साथ पहले का कितना ऋणानुबंध होता है ? पूर्व का ऋणानुबंध कितना इफेक्ट करता है ? और क्या ज्ञानी को उनके प्रति खिंचाव रहता है ?
दादाश्री : वे भी खिलौना और ज्ञानी भी खिलौना । ज्ञानी को बहुत आकर्षण नहीं रहता, चुंबक और आलपिन जितना आकर्षण रहता है I
प्रश्नकर्ता: ऐसा !
दादाश्री : ब्लड रिलेशन है न!
ग्यारह पीढ़ि से हमारा एक ही गाँव अब बोलो, ब्लड रिलेशन है या नहीं ?
प्रश्नकर्ता: पक्की तरह से ।
I
दादाश्री : हमारे यहाँ दोनों मुहल्ले हमारे ही कुटुंब वालों के थे प्रश्नकर्ता : हाँ, तो नागजी भाई (ग्यारहवीं पीढ़ी के परदादा) के सामने हम सब एक ही हैं।
दादाश्री : सही है ।
तब एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि, 'मैं तो जुआ खेलता हूँ और ऐसा सब करता हूँ और रमी खेलता हूँ' । 'अरे, कोई बात नहीं, बैठ । तू सब खेलता है लेकिन जीवित है न ! मुझे मिला है न, तेरा