________________
मूल गुजराती शब्दों के समानार्थी शब्द
भोगवटा : सुख या दुःख का असर आड़ाई : अहंकार का टेढ़ापन त्रागा : अपनी मनमानी करवाने के लिए किया जाने वाला नाटक लागणी : लगाव, भावुकता वाला प्रेम घेमराजी : अत्यंत घमंडी, जो खुद अपने सामने औरों को
बिल्कुल तुच्छ माने खुमारी : गौरव, गर्व, गुरूर, रौब, इज्जत आड़ाई : अहंकार का टेढ़ापन पांजरापोल : अनाथ पशुओं की पशुशाला ऊपरी : बॉस, वरिष्ठ मानिलक उपाधि : बाहर से आने वाला दुःख तुमाखी : हेकड़ी, घमंड पुद्गल : जो पूरण और गलन होता है सलियाखोर : शरारत करके परेशान करने वाले सली : शरारत संथारा : मृत्यु तक उपवास लक्ष : जागृति नोंध : बैर सहित नोट करना चीकणी फाइल : गाढ़ ऋणानुबंध वाले व्यक्ति अथवा संयोग चोविहार : सूर्यास्त से पहले भोजन करना