________________
[ 10.9 ]
की पहचान थी
से ही
सही
गुरु
शुरू
कोई धर्म नहीं लेकिन वीतराग मार्ग अच्छा लगता था ।
I
प्रश्नकर्ता : दादा आपको जैन संस्कार किस उम्र में मिले थे बचपन से ही जैन संस्कार थे सारे ?
दादाश्री : नहीं। बचपन में तो मुझे वैष्णव संस्कार मिले थे I ऋणानुबंध से हमारा जन्म वैष्णव माँ-बाप के यहाँ हुआ था।
प्रश्नकर्ता : लेकिन दादा ऐसा सुना है कि आप बचपन में चोविहार (सूर्यास्त से पहले भोजन करना) करते थे । प्रतिक्रमण करते थे 1
दादाश्री : नहीं । वह सब तो बड़े होने के बाद लेकिन पहले कंठी बंधवाई थी। जैन धर्म तो चलता ही नहीं, मेल ही नहीं खाता था । वीतराग मार्ग पर गया था ।
प्रश्नकर्ता: हाँ, वीतराग मार्ग पर, ठीक है ।
दादाश्री : कृष्ण भगवान को 'वीतराग' कहा, वह ठीक है। वीतरागों ने (तीर्थंकरों ने) 'वीतरागता' कहा, वह ठीक है लेकिन जैन धर्म, वैष्णव धर्म वह सब हमें ठीक नहीं लगता था ।
जो मुझे कुछ सिखाएगा, वहाँ पर बंधवाऊँगा दोबारा कंठी
प्रश्नकर्ता : आपका जन्म वैष्णव कुल में हुआ था तो आपने किससे कंठी बंधवाई थी ?
दादाश्री : हाँ ! जब छोटा था तब बा कंठी बंधवाने ले गए थे I