________________
[5.2] पूर्व जन्म के संस्कार हुए जागृत, माता के
(खटमल) खत्म हो जाते हैं अपने आप ही, और जो लोग मारते ही रहते हैं उनके यहाँ भी सीज़न में खटमल होते ही रहते हैं । तब अगर पूरी तरह खत्म करना चाहें, फिर भी नहीं होते। आप मारपीटकर खत्म कर भी दोगे तो फिर पड़ोसी के घर में से घुस जाएँगे ! तो भाई ! छोड़ न इसे, रख न एक तरफ ।
135
प्रश्नकर्ता : लेकिन दादा चकत्ते पड़ जाते हैं और फिर उसे खुजलाते रहना पड़ता है।
दादाश्री : हाँ, लेकिन नींद में क्या होता है ? वे ऐसा कहते हैं कि, 'अगर आप हमें परेशान करोगे तो हम रात को नींद में काटेंगे लेकिन हम अपना हिसाब पूरा करके ही जाएँगे ' ।
प्रश्नकर्ता : हम तो फ्लिट ( जीवजंतु मारने की दवाई) छिड़ककर पूरा पक्का करके फिर सो जाते हैं ।
दादाश्री : हाँ ! लेकिन क्या किसी का भी घर खटमल रहित हुआ है? ये सारे उपाय गलत हैं। उल्टे उपाय हैं । इस संसार में सभी लोग जितने भी उपाय करते हैं, वे सभी उल्टे उपाय हैं। उपाय उसे कहते हैं कि फिर से कभी हमें वह दुःख न रहे। इन उल्टे उपायों से तो वे दुःख हमेशा ही रहते हैं। यह समझ में आ रहा है ? और दूसरा क्या है कि आपको पता नहीं है कि आप जिन्हें मारते हो उनकी आयु कितनी है ? क्या उनकी आयु सौ साल है, जो उन्हें मारते हो ? कितनी आयु होगी उनकी ?
प्रश्नकर्ता : उनकी आयु तो कुछ दिनों की ही होती है।
दादाश्री : उनकी आयु लगभग इक्कीस दिन होती है। अब वह जो खुद ही मरने आया है उसे मारकर आप क्यों जोखिमदारी लेते हो बेकार ही ।
जिनका सृजन नहीं कर सकते, उन्हें नहीं मार सकते
फिर उन मेहमानों से (खटमलों से ) मैंने पूछा, 'आप यह किस