________________
[5.2] पूर्व जन्म के संस्कार हुए जागृत, माता के
माध्यम से बा को परेशान किया कृष्ण भगवान की तरह प्रश्नकर्ता : आपने बा को परेशान किया था?
दादाश्री : कितनी ही बार बा से बिना पूछे अंदर से दही निकालकर खा गया, अंदर से मलाई निकालकर खा गया, फलाना खा गया। बचपन में ऐसा किया था।
प्रश्नकर्ता : तो आपकी पूजा करनी चाहिए। कृष्ण भगवान ने ऐसा ही सब किया था तो लोग पूजा करते हैं।
दादाश्री : हाँ। वह सब तो बा को बिना बताए खा जाता था। तब मेरे साथ एक-दो लड़के रहते थे, वे कहते थे कि 'आप कृष्ण भगवान हो। इस तरह से सारी मलाई तो कोई भी नहीं खाता'। सारी मलाई खा जाता था। बा के यहाँ घी ही नहीं बन पाता था।
अब यह ज्ञान होने के बाद अभी भी कितने ही लोग मुझसे कहते हैं कि 'आप तो पहले से ही कृष्ण भगवान जैसे थे, ऐसा सब करते थे
क्षत्रिय ब्लड, तो क्षण भर में ही हल्दीघाटी जैसा
प्रश्नकर्ता : दादा, आपने कहा कि आप शरारती थे तो क्या किसी को मारा था आपने? किसी बच्चे को मारा था या नहीं बचपन में? तब झवेर बा क्या करते थे?