________________
TRENO.Gud.SAy.
:
पवाल-नवांकुर या किसलय, नया कोमल पत्ता। सरडुयं-जिसमें गुठली न बँधी हो, ऐसा कोमल (कच्चा) फल। मंथु-फल का कूटा हुआ चूर्ण, चूरा, बुकनी। आमयं-कच्चा। दुरुक्कं-थोड़ा पीसा हुआ। साणुबीयं-जिसका बीज योनि विध्वस्त न हुआ हो। उच्छुमेरकं-ईख का छिलका उतारकर छोटे-छोटे टुकड़े किये हुए हों, वह गंडेरी। अंककरेलुअं-सिंघाड़े की तरह जल में पैदा होने वाली वनस्पतियाँ हैं। अग्गबीयाणि-उत्पादक भाग को बीज कहते हैं जिसके अग्र भाग बीज होते हैं, जैसे-कोरंटक, जपापुष्प आदि वे अग्र-बीज कहलाते हैं। मूलबीयाणि-जिन (उत्पलकंद आदि) के मूल ही बीज हैं, वे। खंधबीयाणि-जिन (अश्वत्थ, थूहर, कैथ आदि) के स्कन्ध ही बीज हैं, वे। पोरबीयाणि-जिन (ईख आदि) के पर्व-पोर ही बीज हैं, वे। काणगं-छिद्र हो जाने से काना फल। अंगारियं-रंग बदला हुआ या मुझाया हुआ फल। संमिस्सं-जिसका छिलका फटा हुआ हो। विगदूमियं-सियारों द्वारा थोड़ा खाया हुआ। वेत्तग्गगं-बेंत का अग्र भाग। लसुणचोयगं-लहसुन के ऊपर का कड़ा छिलका। आमडागं-कच्चा हरा पत्ता, जो अपक्व या अर्ध-पक्व हो। पूतिपिण्णागंसड़ा हुआ खल। दशवैकालिक जिनदास चूर्णि के अनुसार 'पूति' का अर्थ सरसों की पिट्ठी का पिण्ड है। पिण्याक-खल। ___ तकलीमत्थएण' (सूत्र ५४) का तात्पर्य-कन्दली के मस्तक; कंदली के सिर, नारियल के मस्तक और खजूर के मस्तक के सिवाय अन्यत्र जीव नहीं होता। इनके मस्तक स्थान छिन्न होते ही जीव समाप्त हो जाता है।
॥ अष्टम उद्देशक समाप्त ॥
Technical Terms : Saluyam-kamal-kand or bulbous roots of lotus; these are aquatic roots. Viraliyam-palash-kand or bulbous roots of palash (Butea monosperma); these grow in soil and are leaf bearing. Sasavanaliyam-mustard stalks. Pippali-Piper longum (green). Pippal chunnam-powder or paste of pippal. Miriyam-pepper (black or green). Singaberam-ginger (green). Palamb—dangling fruits. Paval—sprout or sprig. Sarduyam-soft fruits or berries where kernel or seed has not yet formed. Manthu-powders or pastes made by pounding. Amayam-raw or unripe. Durukkam-partially ground. Sanubeeyam-having seeds not completely destroyed. Uchhumerakam-sugar-cane slices. Ankakareluam-aquatic vegetables and fruits like singhara. Aggabiyani (agra-beej)— vegetables that grow when the tip is planted (korantak, japapushpa etc.). Moolbiyani (mool-beej)-vegetables that grow when the root-bulb पिण्डैषणा : प्रथम अध्ययन
Pindesana : Frist Chapter DAMAON SPORTHORTHOSTEPTEP
+
१०OSAROSAROJ4A
क
•
43090KHin
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org