________________
सम्यक्त्व प्राप्ति
नादंसणिस्स नाणं,
नाणेण विना विणा न हुन्ति चरणगुणा । अगुणिस्स नत्थि मोरखो,
नत्थि श्रमोक्खस्स निव्वाणं ।। .
उत्तराध्ययन सूत्र, अध्ययन २६, गाथा ३० सम्यक्त्व के बिना ज्ञान नहीं होता। ज्ञान के बिना श्राचरण के गुण नहीं होते । विना गुण के कर्मों से नही छूटते, तथा बिना कर्मों से छूटे निर्वाण नही होता।
भगवान् महावीर स्वामी ने अपने प्रवचन में कहा है कि
"हे प्राणी ! सम्यक्त्व को अंगीकार किये बिना आज तक किसी के आत्मा ने अपना न तो कल्याण किया, न करते है और न करेंगे।" इस पर गौतम गणधर ने भगवान से प्रश्न किया ।
"हे भगवन् ! विना सम्यक्त्व के उत्कृष्ट चारित्र का पालन करने वाला व्यक्ति अधिक से कितने भव के बाद मोक्ष जा सकता है ?"