________________
प्रतिवादीभयंकर मुनि सोहनलाल जी
२४७ कई सौ मिस्त्री, राज तथा मजदूर काम करते थे। उसने उनको दैनिक मज़दूरी बांटने के लिने दस सहस्र रुपया मंगवाया, सो किसी को दस-दस रुपये दैनिक से लेकर रुपया-रुपया आठआठ आने तक करके सब रुपया बांट दिया गया। इस पर रुपया-रुपया पाठ-आठ आने पाने वाले मजदूरों में असतोष बढ़ गया कि ठेकेदार दस सहस्र रुपया सब स्वयं खा गया,
और उनको केवल रुपया-रुपया तथा आठ-आठ आने दे दे कर ही टाल दिया गया। इस पर एक अन्य ठेकेदार ने अगले दिन दस सहस्र रुपया मंगवा कर अलग रख दिया, और दस सहस्त्र कंकड़ियां मंगवा कर उन मज़दूरों के सामने एक एक कंडी को एक रुपया मान कर सब मे बंटवा दिया। जब इस प्रकार कम वेतन पाने वाले मजदूर संतुष्ट होगए तो उसने फिर उनको असली रुपया उसी हिसाब से बांट दिया। इसी प्रकार कंकरी को कंकरी ही माना जावेगा, असली रुपया नहीं माना जा मकता। इसी प्रकार मूर्ति को मूर्ति ही माना जावेगा, असली भगवान् मान कर उसकी पूजा नहीं की जा सकती।
कई मूर्तिपूजकों का कहना है कि वह मूर्ति को सामने रख .. कर भगवान् का ध्यान करते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि वह मूर्ति के साथ साथ भगवान् का ध्यान भी करके एक साथ दो वस्तु का ध्यान करते हैं, किन्तु शास्त्र का विधान यह है कि एक समय में एक विषय का उपयोग ही हो सकता है। दो वस्तुओं... का एक साथ उपयोग कभी भी नहीं हो सकता न्याय दर्शन का भी यह प्रसिद्ध सिद्धान्त है
___ युगपत्ज्ञानानुत्पत्तिर्मनसो लिंगम् । शुरु साथ दो वस्तुओं का ज्ञान न हो सकना मन का चिह्न है।