________________
अनिवार्य ( Urgent ) काम आ पड़ा है, आप नाश्ता कीजिएगा.... और चंपक भाई उठकर तत्काल दुकान पहुँच गए।
दुकान से घर लौटे रात को आठ बजे । दिन भर कुछ खाया भी नहीं । क्यों ? लाखों के चक्कर में ।
स्पष्ट है, आहार से धन अधिक प्यारा है ।
एक दिन चंपक भाई दुकान पर हजारों का सौदा कर रहे थे, तभी उनकी पत्नी का फोन आया - 'बच्चा पहली मंजिल से नीचे गिर पड़ा' तुरन्त घर आ जाओ ।
चंपक भाई सौदे को बीच में ही छोड़कर घर मा गए और बच्चे को लेकर निदान के लिए अस्पताल पहुँचे ।
चंपक भाई ने सौदे में लाभ की उपेक्षा की । क्यों ? घन पुत्र श्रधिक प्यारा था, इसीलिए न ?
से
कुछ ही दिनों के बाद चंपक भाई को पत्नी गर्भवती बनी । प्रसूति का समय सन्निकट था और प्रचानक पत्नी की स्थिति गंभीर ( Serious) हो गई। चंपक भाई तुरन्त अपनी पत्नी को अस्पताल ले गये ।
डॉक्टर चंपक भाई की पत्नी का उपचार करने लगे । स्थिति गम्भीर थी । डॉक्टर ने बाहर आकर चंपक भाई को कहा - "दो में से एक बच सकता है- पत्नी या पुत्र | बोलो किसे बचाना है ?”
चंपक भाई ने सोचा - "पुत्र तो भविष्य में भी मिल सकेगा ।” अतः बोला- “ पत्नी को बचा दो" और पत्नी के रक्षण
शान्त सुधारस विवेचन- १६