________________
इसी प्रकार कुबेरदत्त को कहा(१) हम दोनों की माँ एक है, अतः तू मेरा भाई है । (२) मेरी माँ का पति है, अतः मेरा पिता है । (३) यह बालक मेरा काका और उसका तू पिता है, अतः तू
मेरा दादा है। (४) हम दोनों का विवाह सम्बन्ध हुअा था, अतः तू मेरा पति है । (५) कुबेरसेना मेरी शोक्य है, और उसका तू पुत्र है, अतः मेरा
भी पुत्र है। (६) यह बच्चा मेरा देवर है और उसका तू पिता है अतः तू मेरा
श्वसुर है।
इसी प्रकार कुबेरसेना को कहा(१) मुझे जन्म दिया है, अतः तू मेरी माँ है । (२) कुबेरदत्त मेरा पिता, उसकी तू माँ होने से मेरी दादी है। (३) कुबेरदत्त मेरा भाई और उसकी तू पत्नी होने से मेरी
भाभी है। (४) मेरी शोक्य के पुत्र कुबेरदत्त की पत्नी होने से तू मेरी
पुत्रवधू है। (५) मेरे पति कुबेरदत्त की माता होने से तू मेरी सास है। (६) और मेरे पति कुबेरदत्त की अन्य स्त्री होने से तू मेरी
शोक्य है।
शान्त सुधारस विवेचन-११२