________________
संसार के पूज्य भगवान् महावीर
भगवान् महावीर एक महान् आत्मा हैं जो केवल जैनियों के लिये ही नहीं बल्कि समस्त संसार के लिये पूज्य हैं। आज कल के भयानक समय में भगवान महावीर की शिक्षाओं की बड़ी जरूरत है। हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी याद को ताजा रखने के लिये उन के बताये हुये मार्ग पर चलें।
श्री जी बी. मावलंकार स्पीकर भारत पा०
भगवान महावीर का उपदेश शान्ति का सच्चा मार्ग है
श्री राजगोपालाचार्य महावीर भगवान् का संदेश किसी खास कौम या फिरके के लिये नहीं है बल्कि समस्त संसार के लिये है। अगर जनता महावीर स्वामी के उपदेश के अनुसार चले तो वह अपने जीवन को आदर्श बनाले । संसार में सच्चा सुख और शांति उसी सूरत में प्राप्त हो सकती है जब कि हम उनके बतताये हुये मार्ग पर चलें।
-जैन संसार देहली मार्च १६४७ पृ० ५।
१. (१४-४-४६ को जैन कालिज सहारनपुर में दिए हुए भाषण का सार) ८०]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com