________________
वीर-शासन
जिन-शासन सकल पापों का वर्जनहारा और तिहुं लोक में प्रति
निर्मल तथा उपमाहित है ।
- महाराजा दशरथ : पद्मपुराण, पर्व ३१, पृ० २६६ ॥ अहिंसावाद
"True world peace could be won only through the aplication of sipirtual and moral values-not by the most terrifying instruments of destruction"
- President Eisenhower, Washington
पिछले दो महा भयानक युद्धों के अनुभव ने संसार को बता दिया कि हिंसा से चाहे थोड़ी देर के लिये शत्रु दव जाये, परन्तु शत्रुता का नाश नहीं होता, इसलिये युद्ध और हिंसा में विश्वास रखने वाले देश भी तलवार से अधिक अहिंसा की शक्ति को स्वीकार करने लगे हैं और भारत से विश्वशान्ति की आशा करते हैं" ।
यह विचार करना कि आज से लगभग ढाई हजार वर्ष पहले श्री वर्द्धमान महावीर या महात्मा बुद्ध ने हिंसा की स्थापना की, ठीक नहीं है । हिंसा एक अत्यन्त प्राचीन संस्कृति है, जिसकी महिमा का प्राचीन से प्राचीन ग्रन्थों में भी बड़ा सुन्दर कथन है । 'मनुस्मृति' में महर्षि मनु जी ने बताया कि हजारों साल तक अश्व
१- २. A. B. Patrika, Northern Edition ( 24th Nov. 1953) P. 5. ३. “I regard India as the most hopcful factor at present for world peace."
—- Honble Mr, Fenner Brock way, M. P. House of Common, Lon'daon. VOA. II. 143.
३५२ ]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com