Book Title: Vardhaman Mahavir
Author(s): Digambardas Jain
Publisher: Digambardas Jain

View full book text
Previous | Next

Page 483
________________ उन्होंने उसे शान्त किया और स्वयं जिनेन्द्र भगवान की भक्ति में 'एकी भाव स्तोत्र' रचने में तल्लीन होगये । अगले दिन महाराजा जयसिंह उनकी बन्दना को गये तो गुरु जी की काया स्वर्णसमान सुन्दर देखकर प्रसन्न होगये । तुरन्त खबर देने वाले को बुलाकर असत्य कहने का कारण पूछा ? आचार्य महाराज बोले, "इसने आपसे असत्य नहीं कहा, वास्तव में मुझे कुष्ट रोग होगया था , परन्तु 'जिनेन्द्र' भक्ति के प्रभाव से जाता रहा' । जयसिंह के पुत्र सोमेश्वर प्र० (१०४२-१०६८ ई०) पक्के जैनधर्मी थे । इन्होंने जैनधर्म की प्रभावना के लिये भूमि भेंट की और जैनाचार्य श्री अजितसेन जी से प्रभावित होकर उन्हें 'शब्द चतुर्मुख' की पदवी प्रदान की । इनके पुत्र भुवनैकमल्ल सोमेश्वर द्वि० (१०६८१०७६ ई०) भी जैनधर्म के दृढ़ विश्वासी और भव्य श्रावक थे' इन्होंने जैनधर्म की प्रभावना के लिये जैनाचार्य श्री कुलचन्द्रदेव को गाँव भेंट किये थे । इनके छोटे भाई- विक्रमादित्य द्वि० (१०७६-११२६ ई०) बड़े वीर सम्राट थे । ये जैनधर्म के भक्त थे । इन्होंने जैन मन्दिरों को दान दिये जैनाचार्य श्री वासवचन्द्र जी भी इनके समय में हुये हैं । महाकवि 'विल्हण' ने इन्हीं के समय अपना प्रसिद्ध काव्य 'विक्रमाङ्कदेव चरित' रचा था महाराजा विक्रमादित्य महातपस्वी जैनाचार्य श्री अर्हन्तनन्दी के शिष्य थे । इनके पुत्र सोमेश्वर तृ० (११२६-११३८ ई०) की एक उपाधि सर्वज्ञ (All wise) थी' । इनके बाद इनके छोटे भाई जगदेकमल्ल (११३८-११५० ई०) जैनधर्मी थे'। इनके महायोद्धा सेनापति नागवर्मा भी जैनधर्मी थे २ इस प्रकार हर १. संक्षिप्त जैन इतिहास भा० ३ ख० ३ पृ० १४८८ २-५ Ep. Car. II No. 67 P. 30 Medieval Jainism P, 51, Some Historical Jain Lings & Heroes. Page 69, ६-१०. संक्षिप्त जैन इतिहास भा० ऐ खण्ड ३ पृ० १२५.१२६. ११-१२ दिगम्बर जैन (सूरत) वर्ष ६ पृ० ७२ B. [४५७ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522 523 524 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550