Book Title: Vardhaman Mahavir
Author(s): Digambardas Jain
Publisher: Digambardas Jain

View full book text
Previous | Next

Page 527
________________ अधिक प्रभाव था" | Roman Rollard के अनुसार "महात्मा गाँधी के माता-पिता जैनधर्मी थे और उनके विलायत जाने से पहले उनकी माता ने उन्हें जैन साधु से मांस, शराब और पर-स्त्री सेवन के त्याग की तीन प्रतिज्ञाएँ दिलवाई थीं" | Alfred Master, I. C. S., C, I. E. oft gæft ara tot पुष्टि करते हुए कहते हैं, “म० गाँधी को तीनों प्रतिज्ञाएँ किसी ब्राह्मण से नहीं, बल्कि बेचर जी नाम के जैन-साधु से दिलवाई थीं" । म० गाँधी जी अपनी 'आत्मकथा' में स्वयं स्वीकार करते हैं कि, "मुझे कई बार मांस-भक्षण और शराब पीने के लिये विलायत में मजबूर किया गया, परन्तु ऐसे अवसरों पर जैन-गुरु से ली हुई प्रतिज्ञा मेरे सम्मुख आ खड़ी होती थी, जिसके कारण मैं इन पापों से बचा रहा"। अाज का सारा संसार गाँधी जी को अहिंसा का सच्चा पुजारी स्वीकार करता है और वास्तव में वे अहिंसा के दृढ़ श्रद्धानी थे और इन्हीं के प्रभाव से देश ने अहिंसाको अपनाया, परन्तु गाँधी जी ने अहिंसा तत्व को कहाँ से प्राप्त किया ? इटली के विचारक Luciano Magrini के शब्दों में, "महात्मा जी ने अहिंसा सिद्धान्त को जैनधर्म से ही सीख कर इतनी ऊँची पदवी प्राप्त की है" | Dr. Felix Valyi के अनुसार, "जैनगुरु "M. K. Gandhi's mother was under Jain influence. Although she was a Vaishnava Hindu, she came much under the influence of aJain Monk" --In the Path of Mahatma Gandhi, P.20. 2-3 His (Gandhi's) parents were the followers of Jains. Before leaving India his mother made him take three Vows of Jains, which precribe abstention from meat, wine and sexual intercourse. -Roman Rollard: Mahatma Gandhi. P. 9, 11 Before the late Mahatma Gandhi left Rajkot for England as a youth, his mother persuaded him to vow to abstain from wine Aesh and women, not before a Brahman, but before Pujya BecharJi. a well known Jaina Sadhu.. --Vir Nirvan Day in London (Worl d Jain Mission) P. 6 महात्मा गाँधी: आत्मकथा भा० १ पृ० ३६ । "It is Jain Religion to which his (Gandhi's) relatives belonged, which taught him the principle of Ahinsa that governs the whole of his apostleship. -India, Brahma & Gandhi عر م [ ५०१ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 525 526 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550