________________
बाद दूसरे श्री वर्धमान महावीर के अवधि ज्ञान' में झलके तो उनके हृदय में वीतरागता के भाव जाग उठे। वे विचार करने लगे कि संसार रूपी नाटकघर में अनादि काल से मैंने कैसे-कैसे नाटक खेले । पाप कर्म से शिकारी भील हुआ। अहिंसा ब्रत से चक्रवर्ती सम्राट का पुत्र हुआ । मेरे उस भव क पिता भरत ने चक्रवर्ती विभूतियों में सच्चा सुख न देख, नग्न दिगम्बर मुनि हुए और उसी भव में मोक्ष गये । मेरे ताऊ बाहुबली जी ने जिन दीक्षा ले, जैन साधु हो उसी भव से निर्वाण पद पाया। मेरे बाबा श्री ऋषभदेव सम्पूर्ण राज सुखों को त्याग कर जैन साधु हो, उसी जन्म से मुक्ति प्राप्त की। मैं मन्दभागी दिगम्बर मुनि पद से डिगने के कारण आज तक संसार में रुल रहा हूँ।
बारह भावना
१-अनित्य भावना राजा राणा छत्रपति, हथियन के असवार । मरना सबको एक दिन अपनी-अपनी वार॥
&
Deeply immersed in self-contemplation, the prince went or seeing tbrough 'Clairvoyant vision' (Avadhi), births after births that from the beginingless time, He is being moved by karma in this world. — Prof. Dr. H. S. Bhattacharya : Lord Mahavira, (J.M.M.Delhi) P. 13-14. Kings, Emperors and Presidents. And riders of aeroplanes; All shall die at one's own turn Admidst the sea and plains.
-Ist, Meditation of Transitoriness of things.
२८४]
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com