________________
तलवार से अधिक अहिंसा
देशभक्त डा० श्री सतपाल जी, स्पीकर पंजाब असेम्बली
प्रेम और अहिंसा का व्रत पालना ही आत्मा का सच्चा स्वरूप है । लोग कहते हैं कि तलवार में शक्ति हैं परन्तु महात्मा गांधी ने अपने जीवन से यह सिद्ध करके दिखा दिया कि अहिंसा की शक्ति तलवार से अधिक तेज़ है ।
- देशभक्त मेरठ, (जून सन् ३४) पृ० ५ ।
L
जैन-धर्म का प्रभाव
श्री प्रकाश जी मंत्री भारत सरकार
जैनधर्म और संस्कृति प्राचीन है। भारतवासी जैनधर्म के नेताओं तीर्थंकरों को मुनासिब धन्यवाद नहीं दे सकते। जैनधर्म का हमारे किसी न किसी विभाग में राष्ट्रीय जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव है। जैनधर्म के साहित्यिक ग्रन्थों की स्वच्छ और सुन्दर भाषा है । साहित्य के साथ २ विशेषरूप से जैनधर्म ने आकर्षण किया है जो मानव को अपनी ओर खींचता है। जैनधर्म कला की आर्ट के नमूने देखकर आश्चर्य होता है। जैनधर्म ने सिद्ध कर दिया है कि लोक और परलोक के सुख की प्राप्ति अहिंसा व्रत से हो सकती है । -वीर देहली (१५-१-५१) पृष्ठ ५
[ ८१
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com