Book Title: Agam 01 Ang 01 Aacharang Sutra Part 03 Sthanakvasi
Author(s): Ghasilal Maharaj
Publisher: A B Shwetambar Sthanakwasi Jain Shastroddhar Samiti
View full book text
________________
[ ७८ ]
विषय
१३ सातवीं गाथाका अवतरण, गाथा और छाया । १४ आश्रयस्थानोंमें भगवान्को भयंकर, अनेक प्रकारके उपसर्ग हुए और सांप, नेवले तथा गीध आदिके भी उपसर्ग हुए । १५ आठवीं गाथाका अवतरण, गाथा और छाया । १६ चोर व्यभिचारी आदि, शक्तिधारी ग्रामरक्षक, व्यभिचारिणी स्त्रियां और अन्य पुरुष लोग भगवान्को उपसर्ग करते थे । १७ नवमी गाथाका अवतरण, गाथा और छाया । १८ भगवान ऐहलौकिक पारलौकिक अनेक प्रकारके उपसर्गों को सहते थे, और अनेक प्रकार के सुरभि - दुरभिगन्धों को भी सहते थे ।
१९ दसवीं गाथाका अवतरण, गाथा और छाया ।
२३ बारहवीं गाथा का अवतरण, गाथा और छाया । २४ भगवान् से कभी कोई पूछता - ' तुम कौन हो ? ' तब भगवान कहते मैं भिक्षु हूं। तब वे भगवान् को निकल जानेके लिये कहते तब भगवान् वहांसे चले जाते । यदि नहीं जानेको कहते तो भगवान् कषाययुक्त उन मनुष्योंके प्रति समभावसे मौन होकर धर्मध्यान में संलग्न रहते ।
२५ तेरहवीं गाथाका अवतरण, गाथा और छाया ।
શ્રી આચારાંગ સૂત્ર : ૩
२० भगवान् पांच समितियोंसे युक्त होकर अनेक प्रकारके स्पर्शोको सहन किये, अल्पभाषी भगवान् संयममें अरति और विषयानन्दमें रति को दूर कर संयमके आराधनमें प्रवृत्त हुए । २१ ग्यारहवीं गाथाका अवतरण, गाथा और छाया । २२ शून्य घरों में अथवा निर्जन प्रदेशोंमें लोग भगवान से विविध प्रश्न पूछते थे, परन्तु भगवान् मौन रहते थे । कभी कभी कोई कोई जार पुरुष आदि आ कर भगवान् से पूछते थे, परन्तु भगवान् मौन रहते थे, तब वे क्रुद्ध हो कर भगवान् को दण्ड मुष्टि आदि से ताडते थे; लेकिन भगवान् निर्विकार हो कर सब सह लेते थे ।
पृष्ठाङ्क
५६७
५६७
५६७-५६८
५६८- ५६९ ५६९
५६९
५७०
५७०
५७०
५७१
५७२
५७२
५७३