________________
[xxxiv]
राजा अनन्त के ज्येष्ठ पुत्र देवगिरीश्वर का अपने पिता के शासन-काल में ही देहावसान हो जाने के कारण शिङ्गभूपाल राज्य के उत्तराधिकारी हुए। वंशपरम्परा से प्राप्त श्रीसम्पन्न राजाचल नामक राजधानी थी। इनका राज्य दक्षिण में श्रीशैल से लेकर उत्तर में विन्ध्यपर्वत तक विस्तृत था।' शिङ्गभूपाल के अनपोत, दाचय, वल्लभ, वेदगिरिस्वामी, माद और दाय-ये छः पुत्र थे।
शिङ्गभूपाल का वंशवृक्ष
रेचल्लवंशीय दाचयनायक और पत्नी बोचमाम्बा
शिङ्गभूप (प्रथम)
वेन्नमनायक
रेचमहीपति
अनन्त और पत्नी अन्नममाम्बा
माधव
नागयनायक
वेदगिरीन्द्र इत्यादि
देवगिरीन्द्र
शिङ्गभूपाल (ग्रन्थकार)
(छः पुत्र)
T . वेदगिरिस्वामी माद दाय
अनपोत
दाचय
वल्लभ
(1) द्रष्टव्य:- 1. 41-42 (2) द्रष्टव्यः - 1.35