Book Title: Bhadrabahu Sanhita Part 2
Author(s): Bhadrabahuswami, Kunthusagar Maharaj
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
View full book text
________________
७४५
पड़ावेशतितमोऽध्यायः
से मृत्यु और केलेके पत्तों पर रखकर भोजन करने से कष्ट एवं केलेके थम्भे लगाने से घर में मांगलिक कार्य होते हैं।
__केश-किसी सुन्दरीके केशपाशका स्वप्नमें चुम्बन करने से प्रेमिका-मिलन और केश दर्शनसे मुकदमेमें पराजय एवं दैनिक कार्यों में असफलता मिलती है।
खल-स्वप्नमें किसी दुष्टके दर्शन करने से मित्रों अनबन और लड़ाई करने से मित्रों से प्रेम होता है। खलके साथ मित्रता करने नाना भय और चिन्ताएँ उत्पन्न होती हैं। खल के साथ भोजन-पान करने शारीरिक कष्ट, बातचीत करने से रोग
और उसके हाथसे दूध लेने से सैकड़ों रुपयोंकी प्राप्ति होती है। किसी-किसी के मत से खलका दर्शन शुभ माना गया है।
खेल-स्वप्नमें खेल खेलते हुए देखनसे स्वास्थ्य वृद्धि और दूसरोंको खेलते हुए देखने से ख्याति लाभ होता है। खेलमें अपनेको पराजित देखने से कार्य साफल्य
और जय देखने से कार्य हानि होती है। खेलका मैदान देखने से युद्धमें भाग लेनेका संकेत होता है। खिलाड़ियों को आपस में मल्लयुद्ध करते हुए देखना बड़े भारी रोग का सूचक है।
गाय-यदि स्वप्नमें कोई गाय दूध दुहनेकी इन्तजारीमें बैठी हुई दिखाई पड़े तो समझो इच्छाओंकी पूर्ति होती है। गायका दर्शन जी. एच. मिलर के मत से प्रेमिका-मिलन सूचक बताया गया है। चारा खाते हुए गायको देखने से अन्न प्राप्ति; बछड़े को दूध पिलाते हुऐ देखने से पुत्र प्राप्ति, गोबर करते हुए गाय को देखने से धन प्राप्ति और पागुर करते हुए देखने से कार्यमें सफलता मिलती है।
घड़ी-स्वप्नमें घड़ी देखने से शुभभय होता है। घड़ीके घण्टोंकी आवाज सुनने से दुःखद संवाद सुनते हैं, या किसी मित्रकी मृत्युका समाचार सुनाई पड़ता है। किसीके हाथसे घड़ी गिरते हुए देखने से मृत्यु तुल्य कष्ट होता है। अपने हाथकी घड़ीका गिरना देखने से छ: महीने के भीतर मृत्यु होती है।
चाय-स्वप्नमें चायका पीना देखने से शारीरिक कष्ट; प्रेमिका वियोग एवं व्यापारमें हानि होती है। मतान्तरसे चाय पीना शुभाकारक भी है।
जन्म-यदि स्वप्नमें कोई स्त्री बच्चेका जन्म देखे तो उसकी किसी सखी,