Book Title: Bhadrabahu Sanhita Part 2
Author(s): Bhadrabahuswami, Kunthusagar Maharaj
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
View full book text
________________
९११
हस्त-रेखा ज्ञान
(9) रूक्षा-रूखी-सी अंगुलियां अशुभ सूचक हैं।
(10) पृष्ठारोमान्विता—पृष्ठ भाग पर केशों वाली अंगुलियां दारिद्रय एवं अशुभ सूचक हैं।
(11) खरा-ऊँची-नीची अंगुलियां दारिद्रय एवं अशुभ सूचक होती हैं। (12) वक्रा–टेढ़ी-मेढ़ी अंगुलियां अशुभ सूचक हैं।
पुग्यता
'
t
म.16
दे
--
विभिन्न प्रकार की अंगलियों में तीर्थ, राशि एवं ऋतुओं की स्थिति
चित्र 17 (13) अति हस्वा-बहुत छोटी अंगुलियां रोग तथा दुःख सूचक होती
(14) कृशा-बहुत पतली अंगुलियां रोग तथा दुःख सूचक होती है। (15) विरला एक दूसरी से दूर-दूर रहने वाली अंगुलियां दारिद्रय सूचक