Book Title: Bhadrabahu Sanhita Part 2
Author(s): Bhadrabahuswami, Kunthusagar Maharaj
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
View full book text
________________
कर हस्त रेखा ज्ञान
जाता है (चित्र 6 भाग 2) तो यह उभार विचार शक्तियों से तरंगित कलात्मक, स्वभाव, नवीन, आदर्श व कविता दृश्यों का परिवर्तन, भ्रमण तथा और ऐसी ही बातों से सम्बन्ध रखता हैं। जबकि मनुष्य 21 जून से 20 जुलाई तक उत्पन्न होता हैं, या यह उभार खूब उभरा हुआ हो तो (Positive) माना जाता है। जो मनुष्य (Positive) श्रेणी में आते हैं, वे उच्च विचारों से जो कि उनके (Positive) कहने तथा करने में रंग देते हैं भरे होते हैं, वे नवीनता के प्रेमी होते हैं लेकिन अपने विचारों में आदर्शवादी भी होते हैं और वे उमंगित इच्छायें नहीं रखते हैं। जो मंगल के उभार से ज्ञात होती हैं। रीति के अनुसार वे अन्वेषण शक्ति रखते हैं। और जिस भी जीवन-पथ को वे स्वीकार करते हैं, अपने अन्वेषण तथा नवीन विचारों में सफल होते हैं। व्यापारिक मनुष्य भी उस समय में पैदा होने वाला अपने विचारों की नवीनता में आश्चर्यजनक होता हैं। और वह कार्य करने का रास्ता जिसमें कि वह सबसे कठिन कार्य भी कर लेते हैं, वे अपने अवसर के साथ भी जुआ खेलते हैं। चाहे वह व्यापार या किसी चीज में जिसे कि वह करते हैं, क्यों न हो यद्यपि उनके विचार विस्तृत होते हैं, वे अक्सर व्यापार में सफलता प्राप्त करके खूब धन कमा लेते हैं। यह कहा जाता है, कि मनुष्य जो कुछ स्वप्न में देखता है, उसे अवश्य पाता है। लेकिन यह देखा गया है। कि अधिक विचार वाले ही सफलता प्राप्त करने वालों में होते हैं उत्साह के लिए विचार या कल्पना ही दूसरा नाम हैं इस समय में पैदा होने वाले बहुत कम रूढ़ियों से बंधते हैं वे हर वस्तु में नयापन चाहते हैं। और शायद इसीलिये वे परिवर्तन तथा भ्रमण पसन्द करते हैं। अधिकतर वे सबसे अन्त की नदी पर यात्रा करते समय इसी नक्षत्र का अधिक हिस्सा देखते हैं।
__ हर कार्य में परिवर्तन उनके जीवन को भी बदल देता हैं। यहाँ तक कि सफल आदमी भी बहुत-सी सफलता तथा असफलता देखते हैं।
वे बहुत कम भाग्य के लपेटे में आते हैं, और सम्भव है कि उनकी कल्पना उन्हें मदद दे देती है। और वे कभी भी बहुत-दिनों के लिए निराश हृदय नहीं होते है आविष्कारक, कलाकारों का बड़ा समूह गायक तथा बजाने वाले इस श्रेणी के मनुष्यों में पाये जाते हैं, लेकिन लगभग वे लोग जादू तथा अदृश्य विद्या से