Book Title: Bhadrabahu Sanhita Part 2
Author(s): Bhadrabahuswami, Kunthusagar Maharaj
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 1239
________________ | १०५९ कर हस्त रेखा ज्ञान त्रिशूलमंकुशं चापि ललाटे यस्य धनिकं यते । विजानीयात् पराजीवल्लभः ॥ तं जिसके ललाट पर त्रिशूल या अंकुश का चिह्न दिखाई दे उसे धनी समझना चाहिये। वह स्त्री का प्राण प्यारा होता हैं । स्थूलशीर्बनरा वर्तुलाकारशीर्षेण ये च धनवंतः मनुजो चौड़े सिर वाले मनुष्य धनी और गोलाकार सिर वाले राजा होते हैं। रुक्षनिर्वाणि वर्णानि स्नेहस्थूला च मूर्द्धजा । निस्तेजाः सः सदा ज्ञेयः कुटिलकेशदुःखितः ॥ प्रकीर्तिताः । मानवाधिपः ॥ जिसके बाल रुखे विवर्ण हों तथा तेल आदि लगाने पर जकड़ कर स्थूल हो जाते हों वह पुरुष निस्तेज होता हैं। कुटिल अलकों वाला मनुष्य दुःखी होता है । अथ स्त्रीलक्षणम् प्रणम्य सर्वज्ञं परमानन्दं स्वामिनं जिनम् । सामुद्रिकं प्रवक्ष्यामि स्त्रीणामपि शुभाशुभम् ॥ परम आनन्द मय, सर्वज्ञ, श्री स्वामी जिनेश्वर को प्रणाम करके स्त्रियों के शुभाशुभ के बताने वाले सामुद्रिक शास्त्र को कहता हूँ । कीदृशीं बरयेत्कन्यां कीदृर्शी च विवर्जयेत् । किंचित्कुलस्य नारीणां लक्षणं वक्तु मर्हसि ॥ कैसी कन्या का वरण करना चाहिये, कैसी का त्याग करना चाहिये, कुलस्त्रियों का कुल लक्षण आप कह सकते हैं। कृषोदरी च विम्बोष्ठी दीर्घकेशी च या भवेत् । दीर्घमायुः समाप्नोति धनधान्यविवर्द्धिनो ॥ जो स्त्री कृशोदरी ( कमर की पतली ), बिंबफल के समान अधरों वाली और

Loading...

Page Navigation
1 ... 1237 1238 1239 1240 1241 1242 1243 1244 1245 1246 1247 1248 1249 1250 1251 1252 1253 1254 1255 1256 1257 1258 1259 1260 1261 1262 1263 1264 1265 1266 1267 1268