Book Title: Bhadrabahu Sanhita Part 2
Author(s): Bhadrabahuswami, Kunthusagar Maharaj
Publisher: Digambar Jain Kunthu Vijay Granthamala Samiti
View full book text
________________
९६३
हस्त रेखा ज्ञान
१. अंगूठे के नीचे, जीवन-रेखा से घिरा हुआ सम्पूर्ण भाग-शुक्र क्षेत्र । २. तर्जनी अंगुली के नीचे वाला भाग-गुरु (वृहस्पति) क्षेत्र। ३. मध्यमा अंगुली के नीचे वाला भाग-शनि क्षेत्र । ४. अनामिका अंगुली के नीचे वाला भाग-सूर्य क्षेत्र । ५. कनिष्ठिका अंगुली के नीचे वाला भाग-बुध क्षेत्र।
६. हृदय-रेखा तथा मस्तक-रेखा के ऊपर, हथेली के बांये किनारे का ऊँचा उठा हुआ भाग-प्रथम मंगल क्षेत्र।
चित्र संख्या - ३३ ७. गुरु क्षेत्र के नीचे तथा शुक्र क्षेत्र के ऊपर, जीवन-रेखा के उद्गम स्थल पर, हथेली के दांये किनारे का भाग-द्वितीय मंगल क्षेत्र।
८. प्रथम मंगल क्षेत्र के ऊपर, हथेली के बांये किनारे का वह उन्नत भाग जो मणिबन्ध के समीप तक जाता है-चन्द्र क्षेत्र । घबराने वाले, आत्मप्रशंसक, रहस्यमय