Book Title: Shekharchandra Jain Abhinandan Granth Smrutiyo ke Vatayan Se
Author(s): Shekharchandra Jain Abhinandan Samiti
Publisher: Shekharchandra Jain Abhinandan Samiti
View full book text
________________
REAL
शुभच्छा
43
ARA
शुभचर्तिक
एवं मित्रगण
- जनसेवक डॉक्टर साहब आपने ओढ़व, अहमदाबाद में जो अस्पताल का प्रारंभ किया और आप गरीब, मध्यमवर्ग के लोगों की जो सेवा कर रहे हैं, उसके लिए हमारी शुभकामनायें है। इसी प्रकार आपकी उन्नति हों और आप लोगों की सेवा करते रहे। आप इस अस्पताल को और भी उन्नतिशील बनायें इन भावनाओं के साथ आपके प्रति मैं अपनी शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ।
गोपालदास भोजवाणी पूर्व विधायक, अहमदाबाद
। एक सफल संशोधक
विश्व की धरती पर हर क्षण लाखों लोग जन्म लेते हैं, और अपना जीवन व्यतीत कर लेते हैं। ऐसे जीवन लाभ में न तो कोई ध्येय होता है न कोई नवीनता और न ही कोई प्राप्ति। बहुत कम जीव ऐसी विशेषताओं को लेकर जन्मते हैं जो पूर्णतः समर्पित होकर । समाज, देश और विश्व को बहुत कुछ देकर अपना विशेष परिचय बनाते हैं। ___ आदरणीय श्री शेखरचन्द्र जैन का व्यक्तित्व ऐसा ही महामूल्यवान है। जैनधर्म के प्रचार एवं प्रसार के साथ-साथ उन्होंने कई संशोधन भी किये हैं जो समाज में आनेवाली पीढ़ियों के लिए उत्तम व प्रेरक साबित होंगे। उनके इन प्रयत्नों और समर्पण की जितनी ही सराहना की जाय वह कम ही है। ___ आज के इस मंगल अवसर पर मैं स्वयं और अपने परिवार की ओर से उनके दीर्घ, निरामय एवं यशस्वी जीवन की कामना
दिव्या रावल (गाँधीनगर) अध्यक्षा-'अशी' एवं 'श्री प्रबोध रावल मेमोरीयल ट्रस्ट'
જ વિચક્ષણ વક્તા ! બહુમુખી પ્રતિભા ધરાવતા ડૉ. શેખરચન્દ્ર જૈન આંતરરાષ્ટ્રીય વક્તા છે. તેઓએ | વિવિધ ક્ષેત્રોમાં સેવાઓ આપીને સમગ્ર જૈન અને જૈનેતર સમાજમાં એક આગવી ! પ્રતિષ્ઠા અને પ્રતિભા પ્રસ્થાપિત કરી છે. ગુજરાત યુવક કેન્દ્ર દ્વારા આયોજિત પર્યુષણ વ્યાખ્યાન માળામાં વિવિધ વિષયોમાં ?