________________
278
| के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये डाक विभाग ने टिकिट जारी किया। इस टिकिट पर श्री पाटिल के चित्र सहित
बायीं तरफ अध्ययन कराते हुए शिक्षक एवं अध्ययनरत पांच विद्यार्थियों के चित्र अंकित हैं।
1
29 अगस्त 1991 को प्रसिद्ध जैन मुनि मिश्रीमलजी महाराज की स्मृति में भारत सरकार ने एक रूपये मूल्य का टिकिट जारी किया। 20 दिसम्बर 1994 को बडौदा संग्रहालय की 100वीं वर्षगांठ पर जारी दो टिकटों का जोड़ा जिसमें संग्रहालय में रखी प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव की तांबे की मूर्ति को दर्शाया गया है।
28 जनवरी 1998 को आचार्य तुलसी के 85वें जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में एक डाक टिकिट जारी किया। आचार्य तुलसी प्रसिद्ध जैन तेरापंथी आचार्य तथा जैन विश्वभारती लाडनूं के संस्थापक एवं अणुव्रत आंदोलन के प्रणेता थे। तीन रूपये मूल्य के इस डाक टिकिट पर बांयी ओर हल्के भूरे रंग में आचार्य तुलसी का चित्र और दांयी ओर केशरिया रंग में अणुव्रत आंदोलन का प्रतीक चिन्ह बना है।
31 दिसम्बर 2000 को दानवीर राजा भामाशाह पर तीन रूपये मूल्य का डाक टिकिट जारी किया गया । 'अप्रैल 2001 को भ. महावीर के 2600 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन रूपये मूल्य का टिकट जारी किया गया जिसमें तीन लोक के स्वरूप वाला जैन प्रतीक अंकित है।
21 जुलाई 2001 को जैन सम्राट चन्द्रगुप्त पर चार रूपये मूल्य का डाक टिकिट जारी हुआ ।
17 नवम्बर 2001 को भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध हस्ती 'जैन समाज रत्न' उपाधि से विभूषित वही शान्ताराम पर चार रूपये मूल्य का डाक टिकिट जारी हुआ ।
- 9 अगस्त 2002 को पूज्य आनंद ऋषि जी महाराज के जन्मदिवस पर डाक टिकिट जारी किया गया। - 30 जून 2004 को तेरापंथ के संस्थापक आचार्य भिक्षु पर डाक टिकिट जारी किया गया। - 27 मई 2004 को सुप्रसिद्ध जैन अन्वेषक इन्द्रचन्द्र शास्त्री पर पांच रूपये मूल्य का टिकिट जारी हुआ । - 23 नवम्बर 2004 को सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री बालचंद हीराचंद जैन पर पांच रूपये मूल्य का टिकिट जारी किया गया।
- 2 दिसंबर 2005 को वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार श्री जवाहरलाल दर्डा (जैन) पर पांच रूपये मूल्य का डाक टिकिट जारी किया गया।
अन्य डाक टिकिटों के संदर्भ में 1 जुलाई 1966 को भारतीय पुरातत्त्व श्रृंखला पर जारी (खजुराहो के पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर अंकित पत्र लिखती नायिका) किया गया 10 जनवरी 1975 को विश्व हिन्दी सम्मेलन तथा 12 अप्रैल 1975 को विश्व तेलगु सम्मेलन पर जारी डाक टिकट पर पल्लू, वर्तमान में राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली, की जैन सरस्वती को दर्शाया गया है।
- 27 जुलाई 1978 को कच्छ म्यूज़ियम पर जारी टिकट में गुजरात के प्राचीन जैन मंदिर के ऐरावत हाथी को दर्शाया गया है।
-
6 मार्च 1999 को खजुराहो के सहस्राब्दी महोत्सव पर जारी टिकट पर खजुराहो के पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर अंकित अप्सरा को दर्शाया गया है।
इस तरह भारतीय डाक विभाग द्वारा समय समय पर जैन संस्कृति को सम्मान दिया गया है। जैन समाज को प्रयत्न करना चाहिए कि और भी जैन विषयों पर डाक टिकिट जारी हो सकें।