Book Title: Shekharchandra Jain Abhinandan Granth Smrutiyo ke Vatayan Se
Author(s): Shekharchandra Jain Abhinandan Samiti
Publisher: Shekharchandra Jain Abhinandan Samiti
View full book text
________________
60
श्री
शे
र
चं
-
द
जै
-
ख खारा है संसार यहाँ, यही जानकर करें त्याग महान !
रत्नत्रय को धारण कर,
आतम का होवे निज कल्याण !
चंदन का शीतल मन हो,
यही आत्म का मूल सिद्धांत !
दमन शमन हो इंद्रिय जाल, पा जाओ तुम सिद्धालय जान ! जैनधर्म 'तीर्थंकर वाणी' श्रद्धा की सत्पथ की खान ! न - नमन करो सम्मेद शिखर को, शेखर तुम सत्पथ का आशीष जान !
-
-
-
-
श्री शेखरचंद्र जैन
श्री वीरप्रभु के पथ पर चलकर करना तुम आत्मकल्याण ! शेखर से दमको, हो अंतिम जीवन का
लक्ष्य महान !
आ. १०८ भरतसागरजी महाराज
स्मृतियों के वातायन से
सुबन्धु शेखरचन्द्र को, मेरा विनम्र प्रणाम है।
पं. लालचन्द्र जैन राकेश (गंजबासौदा )
इस घटा पर रोज ही हैं, जन्म लेते कोटि जन । और प्रतिदिन कोटि ही जन, ओढ़ सोजाते क़फन ॥ कौन उनको जान पाया, व्यर्थ ही आये गये । जबतक जिये वे इस धरा पर, बोझ ही बनकर जिये ॥१ ॥
किन्तु जिनके आगमन से, वंश का गौरव बढ़े। देश - धर्म - समाज, उन्नति के शिखर ऊपर चढ़े ॥ ऐसे मनुज का जन्म लेना, सार्थक, अति नेक है। श्रीमान् शेखरचन्द्र का, प्रिय नाम उनमें एक है ॥२ ॥ उन्नीस - सौ, अड़तीस सन्, उन्तिस दिसम्बर शुभाधना । पिता पन्नालाल, माता जयश्री ललना जना ॥ वही शेखरचन्द्रजी ये, पढ़-लिख हुये पी. एच - डी. हार मानी भाग्य ने, फहरी ध्वजा पुरुषार्थ की ॥ ३ ॥ पर की बनाई राह पर, दौड़ना सबको सरल । राह खुद अपनी बनाते होते मनुज अति ही विरल ॥ राह खुद की, खुद बनाके, खुद ही बढ़ते आये हैं। श्रीमान् शेखरचन्द्रजी, उनकी बने पर्याय हैं ॥४ ॥ कौन कहता है मनुज का, भाग्य लिखता अन्य है। पुरुषार्थ है जिसने किया, बस वही होता धन्य है ॥