________________
संख्या १]
सामयिक साहित्य
(सम्राट एडवर्ड का साल्ज़बर्ग की यात्रा के समय का एक चित्र । वे साधारण यात्री की भाँति कन्धे से केमरा
लटकाये मित्रों से बातें कर रहे हैं । कहते हैं, इस यात्रा में मिसेज़ सिम्पसन उनके साथ थीं।] विशेष ख़याल रहता था। उनके लिए आपने अनेक मिसेज़ सिम्पसन कौन है ? बार बहुत कुछ किया और भविष्य में और अधिक करने
_ मिसेज सिम्पसन के सम्बन्ध में इधर समाचारकी दृढ़ इच्छा प्रकट की।
पत्रों में तरह तरह की बातें प्रकाशित हो रही हैं। उनके ___इंग्लिश जनता ने जिन आकर्षक युवराज एवं ग़रीबों
पहले पति श्रीयुत स्पेन्सर ने एक पत्र-प्रतिनिधि से के प्यारे राजा के रूप में अपने हृदयों में जगह दी वे
बातें करते हुए कहा है कि वे एक अद्भुत महिला हैं स्वभाव से लोकतन्त्र के हामी थे तथा उसी के उसूलों
" और पति को प्रसन्न करना और उसकी भक्ति करना को मानते थे। दस महीने के छोटे से राज्यकाल में राजा
राजा जानती हैं। उनके सम्बन्ध में विलायत से जो सबसे एडवर्ड ने इंग्लैंड के राजतन्त्र को लोकतन्त्रात्मक
पहले समाचार आये थे उनमें एक इस प्रकार थाबनाने का पूरा प्रयत्न किया और प्रजा के साथ इतना
सम्राट की प्रेयसी श्रीमती अर्नेस्ट सिम्पसन का २१ घनिष्ट सम्बन्ध स्थापित कर लिया जिसकी मिसाल ब्रिटिश
जुलाई १९२८ को मिस्टर अर्नेस्ट सिम्पसन के साथ जो कि सल्तनत के इतिहास में ढूँढ़ने पर भी नहीं मिलती।
स्टाक ब्रोकर (दलाल) हैं, शादी हुई थी। गत २७ अक्तूShree Sudharmaswan- bhandar-Umara Surat
बर को आपने तलाक ले लिया है। इससे पूर्व भी आपने