________________
संख्या ६ ]
सम्पादकीय नोट
सम्राट् छठे जार्ज
में
सम्राज्ञी एलिजावेथ स्काटलैंड के एक अत्यन्त उच्च परिवार की कन्या हैं । विवाह के पूर्व आपका नाम लेडी एलिज़ाबेथ एंजेला माग्यूरिट बोजलिन था । आपका जन्म ४ अगस्त सन् १९०० को हार्टफोर्डशायर हुआ था। इस प्रकार ग्राप ३६ ॥ वर्ष की हैं। बचपन में आप बड़ी सुन्दर और सुकुमार थीं। आपकी मात काउन्टेस स्ट्रेंथमोर ने आपको प्रारम्भिक शिक्षा दी थी । आपका बचपन अधिकांश में स्काटलैंड के ग्लेमिस स्थान में बीता । योरपीय महायुद्ध का प्रारम्भ होने पर श्राप के चार बड़े भाई उसमें भाग लेने के लिए चले गये और आपने एक नये जीवन में प्रवेश किया।
आपके माता-पिता ने अपने ग्लेमिसवाले महल में युद्ध के घायलों के लिए अस्पताल खोल दिया और ग्राप भी घायल सैनिकों की सेवा में अपनी माता का हाथ बँटाने लगीं । श्रापका अधिकांश समय घायल सैनिकों की सेवा और उन्हें प्रसन्न तथा उत्साहित करने में बीतता था । सन्
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
६१९
सम्राज्ञी एलिज़ाबेथ
१९२० में आपके माता-पिता लन्दन के बटन-स्ट्रीट में ग्राकर रहने लगे ।
सन् १९२१ में आपकी माता बीमार हुई और ग्लेमिस-महल में उनके चीरा लगाया गया। उसी बीच राजपरिवार के कुछ लोग ग्रापके यहाँ ग्राकर ठहरे, जिनमें ड्यूक ग्राफ़ यार्क और उनकी बहन मेरी भी थीं। माता के बीमार होने के कारण शाही मेहमानों के सत्कार का भार आप ही पर पड़ा और अपने भावी पति के साथ बातचीत और बैठने उठने का आपको बहुत काफ़ी अवसर मिला । धीरे-धीरे दोनों की घनिष्ठता बढ़ी और दोनों एकदूसरे पर अनुरक्त हो गये । सन् १९२२ के अन्त में ड्यूक ग्राफ यार्क के साथ ग्रापका विवाह होने की अफवाह फैलने लगी और जनवरी १९२३ में इसकी और भी पुष्टि हुई जब ज्यक ग्राफ़ यार्क आपके पिता के वेल्डनवरीवाले निवासस्थान में आपके साथ जाकर ठहरे। इन दोनों का प्रेम होना सम्राट और सम्राज्ञी को भी प्रिय था और
www.umaragyanbhandar.com