________________
-
-
( ५०२ ) आवश्यक सूचनायें सरस्वती-सम्पादकीय विभाग में ११ बजे दिन में सर्वसाधारण (१) वर्ग नं०८ के जांच के फार्मों पर विचार होने के सामने खोला जायगा। उस समय जो सज्जन चाहें स्वयं से श्रीमती मनोरमादेवी. ८२ बैरहना इलाहाबाद का भी उपस्थित होकर उस दख सकत हा तृतीय पुरस्कार पाने का अधिकार सिद्ध हवा, अतः वह (४) नियमों में हमने स्पष्ट कर दिया है कि प्रवेशपुरस्कार फिर से बजाय १४ के १५ व्यक्तियों में बांटा गया . शुल्क मनिबार्डर द्वारा या हमारे कार्यालय से खरीदे गये और प्रत्येक को || मिला।
प्रवेश-शुल्क-पत्रों के रूप में ही पाना चाहिए; फिर भी ___(२) स्थानीय पूर्तियाँ 'सरस्वती-प्रतियोगिता-बक्स' में कुछ लोग डाक के टिकटों के रूप में प्रवेश-शुल्क भेज देते जो कार्यालय के सामने रखा गया है, दिन में दस और हैं। यहाँ हम एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि पांच के बीच में डाली जा सकती हैं।
इस प्रकार टिकटों के साथ आई हुई पूर्तियाँ अनियमित (३)वर्ग नम्बर १० का नतीजा जो बन्द लिफ़ाफ़े में मुहर समझी जाती हैं और इस प्रकार आये हुए टिकटों के भी लगा कर रख दिया गया है, ता. २७ मई सन् १९३७ को हम ज़िम्मेदार नहीं होंगे।
मल
संक्षिप्त हिंदी-शब्दस्यगर
मैजिम हिंनी एब्दसागर
NASI
जो लोग शब्दसागर जैसा सुविस्तृत और बहुमूल्य ग्रन्थ खरीदने में असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए उसका यह संक्षिप्त संस्करण है। इसमें शब्द. सागर की प्रायः सभी महत्त्वपूर्ण विशेषतायें सुरक्षित रखने की चेष्टा की गई है। मूल्य ४) चार रुपये ।
SSSVEADOS
हिन्दी शब्दसागर
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com