________________
आवश्यक सूचनायें
(१) स्थानीय प्रतियोगियों की सुविधा के लिए हमने प्रवेश शुल्क पत्र छान दिये हैं जो हमारे कार्यालय से नकद दाम देकर ख़रीदे जा सकते हैं । उन पत्रों पर अपना नाम स्वयं लिख कर पूर्ति के साथ नत्थी करना चाहिए |
(२) स्थानीय पूर्तियाँ 'सरस्वती - प्रतियोगिता बक्स' में जो कार्यालय के सामने रक्खा गया है, दिन में दस और पाँच के बीच में डाली जा सकती हैं।
(३) वर्ग नम्बर ११ का नतीजा जो बन्द लिफ़ाके में मुहर लगा कर रख दिया गया है, ता० २६ जून सन् १९३७ को
५.
( ६०६ )
मैतिम
हिंदी शब्दसागर
सरस्वती-सम्पादकीय विभाग में ११ बजे दिन में सर्वसाधारण के सामने खोला जायगा । उस समय जो सज्जन चाहें स्वयं उपस्थित होकर उसे देख सकते हैं ।
(४) नियमों में हमने स्पष्ट कर दिया है कि प्रवेशशुल्क निर्डर द्वारा या हमारे कार्यालय से ख़रीदे गये प्रवेश शुल्क-पत्रों के रूप में ही श्राना चाहिए; फिर भी कुछ लोग डाक के टिकटों के रूप में प्रवेश शुल्क भेज देते हैं । यहाँ हम एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस प्रकार टिकटों के साथ आई हुई पूर्तियाँ अनियमित समझी जाती हैं और इस प्रकार ग्राये हुए टिकटों के भी हम ज़िम्मेदार नहीं होंगे ।
संक्षिप्त हिंदी शब्दसागर
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
मूल्य ४
जो लोग शब्दसागर जैसा सुविस्तृत और बहुमूल्य ग्रन्थ खरीदने में असमर्थ हैं, उनकी सुविधा के लिए उसका यह संक्षिप्त संस्करण है। इसमें शब्दसागर की प्रायः सभी महत्त्वपूर्ण विशेषतायें सुरक्षित रखने की चेष्टा की गई है। मूल्य ४) चार रुपये ।
हिन्दी - शब्दसागर
www.umaragyanbhandar.com