________________
-
.
नई पलकें ।
[प्रतिमास प्राप्त होनेवाली नई पुस्तकों की सूची । परिचय यथासमय प्रकाशित होगा] .. १८-भार्गव-पुस्तकालय, गायघाट, बनारस नन्दन पंत, प्रकाशक, इन्द्रप्रिंटिंग वर्क्स, अलमोड़ा हैं । सिटी-द्वारा प्रकाशित पुस्तकें
मूल्य 1) है। (१) धर्म और शिक्षा-संग्रह-कर्ता, श्रीयुत जगन्नाथ- १४--ए हैंड बुक श्रावग्वालियर (अँगरेज़ी)प्रसाद भार्गव और मूल्य १॥) है।
लेखक, श्रीयुत एम० बी० गर्दे, बी० ए०, प्रकाशक, (२) हिन्दी-अँगरेज़ी-मास्टर-मूल्य १।।) है। अालीजाह दरबार-प्रेस, ग्वालियर, हैं।
(३) वीर परशुराम-लेखक, श्रीयुत वेणीराम १५-१७-श्री विजयधर्म सूरि जैन ग्रन्थमाला, 'श्रीमाली' और मूल्य १॥) है।
छोटा सराफा, उज्जैन के द्वारा प्रकाशित तीन (४) भोजन-शास्त्र-लेखक, श्रीमती रुक्मिणी देवी पुस्तके-- और मूल्य १॥) है।
११) वक्ता बनो-अनुवादक, श्री हमीरलाल जी (५) समाज की खोपड़ी-लेखक, श्रीयुत रमाकान्त मूरडिया और मूल्य ।।) है । त्रिपाठी, 'प्रकाश' और मूल्य १||) है।
(२) श्रावकाचार-लेखक, श्री मुनिराज विद्या___ (६) नाज़ी जर्मनी-लेखक, श्रीयुत कन्हैयालाल विजय जी हैं । वर्मा, एम० ए०, और मूल्य १) है।
(३) अर्हत् प्रवचन-संग्राहक, श्री मुनिराज विद्या(७) मीराबाई नाटक-लेखक, श्रीयुत मुकुन्दीलाल विजय जी और मूल्य ।।) है। वर्मा, बी० ए० और मूल्य ||३) है।
१८-सन्त (विचित्र कथा)-अनुवादक, श्रीयुत (८) घरेलू सस्ती दवायें-लेखक, प्राचार्य स्वामी दीवान वंशधारीलाल, प्रकाशक, सन्त-कार्यालय, प्रयाग 'विश्वनाथ शास्त्री 'विश्वेश' राजवैद्य और मूल्य १।।) है। हैं। मूल्य ।।) है।
-गुप्त जी की काव्य-धारा-लेखक, श्रीयुत १६-जैनसिद्वान्त-दिग्दर्शन-लेखक, मुनिराज गिरिजादत्त शुक्ल 'गिरीश' बी० ए०, प्रकाशक, छात्र-हित- महाराज श्री न्याय विजय जी, प्रकाशक, भोगिलाल दगकारी पुस्तकमाला, दारागंज, प्रयाग हैं । मूल्य २) है। डुशा जैन, मालेगाम (नासिक), हैं । ___ १०-संध्या-रहस्य- लेखक, श्रीयुत विश्वनाथ २०-जवाहर का जौहर- रचयिता, श्रीयुत राजाविद्यालंकार, प्रकाशक, गुरुकुल-विश्वविद्यालय, कांगड़ी, राम श्रीवास्तव, प्रकाशक, पुनीत-आश्रम, टांडा, पो० हरद्वार हैं । मूल्य १) है।
बलुया, ज़िला बनारस हैं । मूल्य )।। है । ११-शैतान की आँख- लेखक, श्रीयुत राहुल - २१-स्वर्गीय पं० महावीर का परिचय-लेखक, - सांकृत्यायन, प्रकाशक, हिन्दी-कुटिया, पंटना हैं । मूल्य श्रीयुत जयदेव विद्यापति, प्रकाशक, श्रीयुत प्रेमी शर्मा, पो०
चौमू , जयपुर हैं। १२-- हंसयोग-प्रकाश-लेखक व प्रकाशक, २२-- कानून बेनुल मुमालिक के उसूल और श्रीयुत हंसरामसिंह, 'हंसयोग'-अाश्रम, सेड़िया, पो० श्रा० नजीर (उर्दू)-लेखक, श्रीयुत मुहम्मद हमीर उल्ला, 'पोखड़ा, गढ़वाल, हैं।
मिलने का पता, मकतब इब्राहीमिया हैदराबाद (दकन). १३-युगान्त (कविता)-लेखक, श्रीयुत सुमित्रा- हैं। मूल्य १।) है।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com