________________
चित्र-संग्रह
दिल्ली में पद-ग्रहण के प्रश्न पर विचार करने के लिए पिछले मार्च मास में नेताओं का एक सम्मेलन हुआ था। यह चित्र उसी अवसर का है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, पहात्मा गांधी, खान अब्दुल ग़फ्फार खां आदि हरिजन बस्ती में जा रहे हैं।
पंहित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल पार श्रीमती सरोजनी नायडू (दिल्ली में कांग्रेस की एक महत्त्व पूर्ण बैठक Sheबाद) श्रीमती नायडू चित्र खिचाना नहीं चाहती थीं। चित्र में उनका यह अनिच्छाभाव स्पष्ट है rgyant