Book Title: Agam 13 Upang 02 Rajprashniya Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana, Trilok Sharma
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
A
रिष्टरत्नमय था और उन रत्नो के यथा बादर (असारभूत) पुद्गलों को अलग किया। यथा - बादर पुद्गलो को हटाकर दुबारा वैक्रिय समुद्घात करके संवर्तक वायु (तूफानी हवा) की रचना की। जैसे
कोई तरुण, बलवान, युगवान्-(समय-असमय होने वाली शारीरिक पीडा से रहित), युवावस्था वाला, रोगरहित-स्थिर पजे वाला-जिसके हाथ का अग्र भाग कॉपता न हो, पूर्ण
रूप से दृढ पुष्ट हाथ, पैर, पीठ एवं पसलियों और जघाओं वाला, अतिशय निचित-परिपुष्ट 2 मॉसल गोल कधो वाला, चर्मेष्टक (चमडे से वेष्टित पत्थर से बना अस्त्र विशेष), मुद्गर और मुक्कों की मार से सघन, पुष्ट सुगठित शरीर वाला, बल, वीर्य और पराक्रमआत्मशक्ति-सम्पन्न, एक साथ तालवृक्षयुगल (सीध में खडे दो ताल वृक्ष) के समान सीधी, लम्बी और पुष्ट भुजाओं वाला, लॉघने, कूदने, वेगपूर्वक गमन एव मर्दन करने मे समर्थ, कलाविज्ञ, दक्ष, पटु, कुशल, मेधावी एव कार्यनिपुण सेवक का युवा पुत्र सींकों से बनी अथवा मूठ वाली अथवा बॉस की सींकों से बनी बुहारी को लेकर राजप्रागण, अन्तःपुर,
देवकुल, सभा, प्याऊ, आराम अथवा उद्यान को बिना किसी घबराहट, चपलता, सम्भ्रम 2 और आकुलता के निपुणतापूर्वक चारों तरफ से प्रमार्जित करता है--बुहारता है। ३ वैसे ही सूर्याभदेव के उन आभियोगिक देवो ने भी संवर्तक वायु की विकुर्वणा करके
श्रमण भगवान महावीर के आसपास चारो ओर एक योजन-चार कोस के भू-भाग में जो कुछ भी घास, पत्ते आदि थे उन सभी को चुन-चुनकर एकान्त स्थान में ले जाकर फेक दिया और फेककर शीघ्र उस भूमण्डल को स्वच्छ, उपशात, रजरहित बना दिया। MAKING HURRICANE THROUGH VAIKRIYA POWERS ____15. The Abhiyogic (serving) gods felt pleased at this talk of Bhagavan Mahavir. They honoured him, bowed to him and then went in north-east direction. There they performed Vaikriya Samudghat and created a rod which was numerable yojans long. It was studded with sixteen types of jewels namely Karketan upto Risht. Then they separated the gross undesirable atoms of those
jewels and after removing them, performed Vaikriya Samudghat very second time and created whirl wind. ___Consider a young, well-built, healthy (one who is not suffering from any disease or calamity), youthful, non-paralytic person. He se has strong hand and feet, ribs and hips. He has fleshy round shoulders. His body is proportionate and thick like a weapon made रायपसेणियसूत्र
Rai-paseniya Sutra
(24)
ONAONY
age
OTBPOHTOAVIOR
*
*
*
MDHAR
*
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org